
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया दावा, संक्रमण पर लगभग नियंत्रण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) मंगलवार को एक ऐसा दावा किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) ने दावा करते हुए कहा कि हमने अब कोरोना संक्रमण पर लगभग नियंत्रण पा लिया है और स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। भाई अब गांव में छोटी-छोटी समितियां बनाएंगे जो कोरोना कर्फ्यू और कोरोना से बचने के उपाय के बारे में खुद तय करेगी।

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
संक्रमित जिलों में सख्त लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य के ज्यादा संक्रमित वाले जिलों में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है। जिसके लिए सख्त गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है जिसमें इस बात को तय किया जाएगा कि बाजारों बाजार कब खुलेंगे और कब नहीं।
यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
12 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित
वहीं अगर स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में टेस्ट बनाने के बाद भी नए संक्रमित कम मिले हैं 3 मई को 64000 लोगों की जांच की गई जिसमें 19 फीसद संक्रमित पाए गए यानी करीब 18 दिन बाद यह दर 20% के नीचे आई है इससे पहले 18 अप्रैल को प्रदेश में संक्रमित दर 25 फीसद करीब चल रहा था यह दूसरी लहर का पिक माना जा रहा है 1 अप्रैल को प्रदेश की संक्रमित दर 10 फीसद हो गई थी।