
दिल्ली : राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फर्जी वीडियो चलाने वाले न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन(Rohit Ranjan) ने अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी को चुनौती दी है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की अर्जी दाखिल की है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) आज सुनवाई करेगा।
ये भी पढ़े :- पूर्व सीएम लालू यादव की हालत नाजुक, जानिए किन बीमारियों से ग्रसित है राजद सुप्रीमो?
वकील सिद्धार्थ लूथरा (Siddharth Luthra) ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी(Indira Banerjee) और जस्टिस जेके माहेश्वरी(JK Maheshwari) की अवकाशकालीन पीठ के सामने इस याचिका का उल्लेख करते हुए तुरन्त सुनवाई की मांग की। इधर, सुनवाई में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (एओआर) ने स्पष्ट किया कि याचिका दायर की जानी बाकी है। जिस पर पीठ नाराज हो गई। पीठ ने कहा, हमें बताया जाना चाहिए था कि याचिका दायर नहीं हुई है।
ये भी पढ़े :- पल्लवी पटेल की अचानक बिगड़ी तबीयत, लखनऊ मेदांता में भर्ती
वकील लूथरा ने कहा कि, उनके मुवक्किल ने एक टीवी शो के दौरान गलती की। और बाद में इसके लिए माफी मांग ली। बता दें कि, मंगलवार को नोएडा पुलिस ने रंजन को गिरफ्तार किया। लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था। बता दें कि, रायपुर पुलिस(रायपुर पुलिसRaipur Police) ने रोहित के खिलाफ जालसाजी समेत नौ धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस तीन जुलाई को सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया। गाजियाबाद पुलिस से मांग की है कि रोहित रंजन को उनके हवाले किया जाए।