
दुमका छात्रा हत्याकांड : पॉक्सो एक्ट तहत होगी कार्यवाही, मामला स्पेशल कोर्ट किया गया ट्रांसफर…
दुमका : झारखंड के जिला दुमका छात्रा हत्याकांड मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं लगा दी गयी हैं। इससे पहले पुलिस के दर्ज बयान में मृतका अंकिता की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे बाद में सुधार कर 15 साल किया गया।
ये भी पढ़े :- दिल्ली से सामने आई ”दुमका कांड” जैसी वारदात, युवती के बात न करने पर युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, झारखंड बाल कल्याण समिति यानि सीडब्ल्यूसी ने मामले में एसपी को पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की थी। समिति ने पाया कि, मृतका की उम्र 15 थी। वहीं इस मामले में मृतका के पिता का भी कहना था कि, मेरी बेटी की उम्र 15 साल है, पुलिस ने उसका आधार कार्ड और दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र मांगा था। फिलहाल अंकिता हत्याकांड केस को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी यानि सीजेएम दुमका की अदालत से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स तस्करों का किया पर्दाफाश, फूड डिलीवरी की आड में तस्करी का खेल
गौरतलब है कि, 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पड़ोसी एक शख्स शाहरुख ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था। घटना के वक्त वह घर में सो रही थी। यह हमला मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। युवती ने अपने बयान में बताया कि सुबह में आरोपी शाहरुख कमरे की खिड़की के सामने खड़ा था। वह एक ज्वलनशील तरल और एक माचिस के साथ एक कैन पकड़े हुए था।