
रेलवे स्टेशन पर बना अनोखा फाइव स्टार होटल, सभी सुविधाओं से लैस
इस होटल से लोग पूरे गांधी नगर और विधानसभा का नजारा देख पाएंगे। स्टेशन से दांडी कुटीर भी पैदल जाया जा सकता है।
देश में कई बड़े और छोटे होटल बने हैं। कई होटलों का नाम दुनिया भर में मशहूर है,लेकिन गुजरात में बने एक फाइव स्टार होटल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस अनोखे होटल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को करेंगें। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक पांच सितारा होटल बनाया गया है। ये रेलवे स्टेशन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
इस होटल में एंट्री गेट, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर बुक स्टॉल और खाने-पीने के स्टॉल समेत सभी सुविधाएं हैं। यहां की दीवारों पर अलग-अलग सांस्कृतिक विरासतों की तस्वीरें हैं। इस होटल से लोग पूरे गांधी नगर और विधानसभा का नजारा देख पाएंगे। स्टेशन से दांडी कुटीर भी पैदल जाया जा सकता है। ये रेलवे स्टेशन फाइव स्टार होटल के नीचे ही बना है। रेलवे स्टेशन के अंदर से ही होटल के लिए जाने का रास्ता दिया गया है।
बता दें कि ये देश का पहला होटल है, जब किसी रेलवे स्टेशन को पांच सितारा होटल समेत कई सुविधाओं को बनाया गया हो। रेलवे स्टेशन पर बना ये होटल इस शहर की सबसे ऊंची इमारत है। पीएम मोदी डिजिटल तरीके से गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने एक नवनिर्मित पांच सितारा होटल और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
गांधीनगर में मौजूदा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और स्टेशन के ऊपर पांच सितारा होटल का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है कि अब स्टेशन और होटल तैयार है। इस स्टेशन पर लोगों को आधुनिक सुविधाएं तो मिलेंगी और खूबसूरत लाइट्स का भी इंतजाम किया गया है।