
नई दिल्ली: नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। इस हादसे का शिकार हुए यति एयरलाइंस केप्लेन एटीआर-72 में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसमें अब तक 32 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, नेपाल लाइव टुडे ने अब तक 15 मौतों का दावा किया है। हालांकि, सरकार और एयरलाइंस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसके अलावा हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया है। अभी तक हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आ रही हैं, उसमें यह हादसा बेहद भयानक नजर आ रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई।
UP: मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा में किसी से गठबंधन नहीं करेगी पार्टी
प्लेन में सवार थे 10 विदेशी यात्री
जानकारी के अनुसार, हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 68 यात्रियों में से 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।