
गहलोत सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें सूची
राजस्थान सरकार ( Gehlot government ) द्वारा आज 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। आपको बता दें कि यह सभी आईपीएस अफसरों में 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है राज सरकार ने जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है उनमें 3 हाल में किसी न किसी कारण विवाद में रहे हैं। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री का ट्रांसफर करना सुर्ख़ियों का कारण बन गया है।

शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त अधिकारी का तबादला
राजस्थान सरकार ( Gehlot government ) ने इन तबादलों की तहत हिम्मत अभिलाष टाक को सीहोर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर किशनगढ़ में पुलिस परीक्षण केंद्र में लगा दिया है आपको इस बात की जानकारी हो की हिम्मत अभिलाष टाक पर 6 दिन पहले ही शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था.
नौकरी में रहते हुए दो शादियों के मामले में बर्खास्त किए गए आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी को भी सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद पोस्टिंग दी गई है.
पंकज चौधरी को सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल में कमांडेंट लगाया है. जिन अन्य अधिकारियों का तबदला किया गया है, उनमें विशेष कार्यबल के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को सवाईमाधोपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
राजेंद्र गोयल को चित्तौड़गढ, आदर्श सिंधु को प्रतापगढ़, धर्मेंद्र सिंह को सिरोही व सुधीर चौधरी को राजसमंद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है