Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे बोले “मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था”.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और कई अहम फैसले लिए इसी,बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जानकारी की मानें तो प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात में मराठा आरक्षण समेत वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मसलों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद काफी राजनैतिक प्रतिक्रिया देखने को मिलने लगी जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “राजनीतिक तौर पर हम उनके साथ नहीं है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारा संबंध टूट गया। यह कोई गलत बात नहीं है. मैं कोई “नवाज शरीफ” से मिलने नहीं गया था अगर मैं उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलता हूं तो क्या गलत है?”

After meeting Prime Minister

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विपक्ष ने साधा निशाना, राहुल गांधी बोले…

प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के ऊपर से वैक्सीनेशन का बोझ उतार दिया है जिसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की सारी जिम्मेदारी केंद्र के ऊपर ले ली है तो हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं और अपेक्षा करते हैं कि जो रुकावट आ रही थी वह अब दूर हो जाएंगी और जल्द से जल्द सब का टीकाकरण खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के करीब 6 करोड़ लोग थे जिसके लिए हमें 12 करोड डोज की आवश्यकता थी लेकिन फिर सप्लाई में काफी समस्या आने लगी अब जब केंद्र ने टीकाकरण की जिम्मेदारी ले ली है तो ऐसे में प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया है। हमें उम्मीद है कि जल्द पूरे देश को वैक्सीन लग जाएगी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात पर राजनीतिक नजरें

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जब शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनी थी तो केंद्र और राज्य सरकार में लगातार तल्खी का माहौल देखने को मिल रहा था । ऐसे में कई लोगों की नजरें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात पर टिकी हुई थी क्योंकि कई बार शिवसेना केंद्र सरकार को घेरती हुई नजर आई उद्धव ठाकरे के अलावा इस मीटिंग में अजित पवार, अशोक चव्हाण भी शामिल हुए थे. 

केंद्र सरकार के जरिए निकाला जा सकता है मराठा आरक्षण का हल

आपको इस बात की जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार अब केंद्र की मोदी सरकार के जरिए मराठा आरक्षण का हल निकाल रही है यह फार्मूला तलाशने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से बात की।

यह भी पढ़े : जन्मदिन विशेष : कैसे बने अजय सिंह बिष्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? राजनीतिक सफर

पिछले महीने प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था जो काफी चर्चा का विषय बना था उस पत्र में मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा घोषित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध भी किया था ताकि इसके जरिए वह राज्य में मराठा समुदाय को शिक्षा और सर्वजनिक रोजगार में क्रमश: कम से कम 12 से 13% का आरक्षण का दावा मजबूती के साथ दे सकें.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: