
अखिलेश का तलाक स्वीकार, अब इस दल से गठबंधन – ओपी राजभर
राजभर पर भाजपा को मजबूत करने का आरोप
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के लिए जारी पत्र पर हलचल मच गई है। वहीं, राजभर ने मीडिया से बात करते हुए सपा के फैसले का स्वागत किया है।
सपा के पत्र पर ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा और कहा कि, हम अखिलेश यादव के तलाक का स्वागत करते हैं। भाजपा को मजबूत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हर चुनाव में उनसे अपनी जाति के लोगों को टिकट देने को कहता रहा, चुनाव मैदान में संघर्ष करता रहा, लेकिन क्या वो घर से बाहर आए। क्या वे कभी ‘M’ ‘Y’ फैक्टर के आरोपों से उभर पाएंगे? राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी मर्जी से काम करते हैं और ऐसा ही करते रहेंगे तो 2024 में सब कुछ साफ हो जाएगा।
किसी के साथ गठबंधन पर नहीं दिया जवाब
अमित शाह से मुलाकात को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उनसे सिर्फ राष्ट्रपति को समर्थन देने की बात हुई थी, उसके अलावा कोई बात नहीं हुई। साथ ही सपा और आरएलडी के विधायकों के संपर्क में होने की बात पर बोले कि हमारे संपर्क में कोई नहीं है और जब क्रॉस वोटिंग का फीगर मैं आपके सामने ले आऊंगा तो जवाब भी दे दूंगा और नाम भी बता दूंगा। वहीं, बसपा में जाने के सवाल पर कहा कि हम फिलहाल किसी के साथ नहीं जा रहे हैं। जब तक मैं खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी नहीं देता, तब तक आप शांति से सब कुछ देखिए।
राजभर पर भाजपा को मजबूत करने का आरोप
गौरतलब है कि ओपी राजभर पर आरोप लगाते हुए सपा की ओर से जारी पत्र में लिखा गया कि सपा, भाजपा के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है, लेकिन आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और बीजेपी को आप लगातार मजबूत कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।