
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर ज्वॉइनिंग कमेटी कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में बसपा सरकार में मंत्री रहे सुभाष पांडेय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें कि, सुभाष पांडेय मछलीशहर विधायक थे जिन्हें लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी कार्यालय पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बीजेपी लगातार उत्तर प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है।
बीते कुछ दिनों में कई पार्टियों के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं लगातारा ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है। आज विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी हो रहा है। वहीं चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी।