राजधानी दिल्ली में फिक्स हुई गाड़ियों की स्पीड लिमिट, देखिए सूची
देश की राजधानी दिल्ली में सड़क हादसे अक्सर होते देखे जाते हैं, ज्यादातर सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार में चलने वाली गाड़ियां होती है । आपको बता दें कि अब दिल्ली में सफर करने वाले या बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के लिए स्पीड लिमिट को तय कर दिया गया है । दिल्ली में आप किसी भी वाहन की रफतार में बदलाव हुए हैं ,जिसके बाद दो पहिया वाहन हो या फिर ट्रक गाड़ी या फिर किसी भी प्रकार का वाहन क्यों ना हो हर वाहन के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है।
इस नए बदलाव को लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एक सूची जारी की है जिसमें अलग-अलग रोड का नाम लिखा हुआ है और वहां कौन सा वहां किस स्पीड से चलता है इसकी जानकारी दी गई है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल की अधिकतम स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है जिस की कॉपी आपको इस लेख में उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़े : जेएनयू की लाइब्रेरी खोलने की ज़िद में लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अलग-अलग रास्तों पर मैक्सिमम स्पीड लिमिट
नई लिस्ट के अनुसार, कार-जीप-टैक्सी-कैब की अधिकतम स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा से 70 किमी. प्रति घंटा रखी गई है। अधिकतर इलाकों में स्पीड 70 है, लेकिन कुछ इलाकों में 60 ही अधिकतम स्पीड है.
वहीं, दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड 50 और 60 किमी. प्रति घंटा रखी गई है.
ऑटो-टैम्पो-तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किमी. प्रति घंटा रखी गई है.