Trending

विधानसभा भर्ती घपला को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने किए ये दो बड़े फैसले, कहा – ‘दूध का दूध पानी का पानी’

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने दो बड़े फैसले लेने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि, ”पहला फैसला तो जानकारों की एक कमेटी बनाकर इस पूरे मामले में जांच करवाने का है और दूसरे बड़े फैसले के तौर पर उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक विधानसभा के सचिव मुकेश सिंहल लंबी छुट्टी पर रहेंगे। खंडूरी ने कहा चूंकि सिंहल पर भी आरोप लगे हैं इसलिए उन्हें आदेश दिया गया है कि वह जांच कमेटी को सहयोग करें और सवालों के जवाब के लिए कमेटी उन्हें जब भी बुलाए, वह पेश हों”

ये भी पढ़े :- सिर्फ 75 रुपए में सिनेमाघरों में देख पाएंगे फिल्म ब्रह्मास्त्र, जानिए कब और कैसे ?

इसके आगे बोलते हुए खंडूरी ने कहा, ”2000 से 2011 तक चूंकि उत्तराखंड में यूपी की ही नियमावली थी इसलिए जांच भी दो चरणों में होगी. ‘हमारी कोशिश है कि पहले 2012 से 2022 तक हुई नियुक्तियों को लेकर जांच करवाई जाए.’ खंडूरी ने जांच कमेटी से एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट और सिफारिशें पेश करने के निर्देश बताते हुए कहा कि भले ही कड़े फैसले लेने पड़ें, वो उत्तराखंड के लोगों और युवाओं को निराश नहीं होने देंगी”

ये भी पढ़े :- देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, बीजेपी नेता निशिकांत-मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज

दिल्ली दौरे से वापस आई उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ऋतू खंडूरी ने पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा है कि, ”तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो एक महीने के भीतर रिपोर्ट देगी।  इस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार कोटिया होंगे और सुरेंद्र सिंह रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल इसके सदस्य होंगे। ये तीनों ही पूर्व कार्मिक सचिव हैं और खंडूरी के मुताबिक इस मामले के बारे में एक्सपर्ट भी हैं. खंडूरी ने निष्पक्ष जांच कराने का दावा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: