TrendingUttar Pradesh

दिव्यांगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें: मंत्री नरेन्द्र कश्यप

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने लखनऊ मंडल के जनपदीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ: योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए एवं समयबद्ध समाधान किया जाए, किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने दिए हैं। दरअसल, मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को लखनऊ मंडल के जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किया जाए तथा उसी के अनुरूप लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने दिव्यांगजनों की फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सों में दाखिला हेतु दिव्यांगजनों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति समय से मिले, इस पर ध्यान दिया जाये। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संचालित कंप्यूटर कोर्स करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शादी अनुदान योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से दिलाया जाये। जनपदों में संचालित छात्रावासों के निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए जिससे कि छात्रों को छात्रावासों का लाभ मिल सके। मंत्री ने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें, किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: