
*आजादी के अमृत महोत्सव को 750 किमी. दौड़कर मनाएंगे
नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आए राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने फिट इंडिया अभियान और स्वतंत्रता के क्षेत्र में वर्ष के तहत लखनऊ तक की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद वीके सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेवारत अधिकारियों ने तय किया है कि प्रतिदिन 75 किलोमीटर दौड़ कर 10 दिनों में 750 किलोमीटर की दूरी तय कर लखनऊ पहुंचेंगे।
#WATCH | Union Minister Gen (Retd) VK Singh flags off a run to Lucknow under Fit India Campaign & 75 years of Independence in Delhi.
He says, "Under Azadi ka Amrit Mahotsav, the serving officers decided to run 75kms daily & cover 750kms within the next 10 days to reach Lucknow." pic.twitter.com/MsR439RhlO
— ANI (@ANI) August 6, 2022
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर आज सुबह रवाना किया। आपको बता दें कि जहां मोटरसाइकिल रैली सिख समाज और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा 15 अगस्त को होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समर्थन में और प्रचार करने के लिए सिख समाज ने किया है।
#WATCH | Delhi: Union Minister G Kishan Reddy flagged off a Tiranga bike rally on the occasion of 75 years of Independence this morning. pic.twitter.com/EKLynF9Em7
— ANI (@ANI) August 6, 2022