TrendingUttar Pradesh

शिवपाल यादव ने की मुलायम सिंह को भारत रत्न देने की मांग

इतना प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े बोले है।

इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिलने वाले पद्म विभूषण को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा देश प्रदेश के किसानों गरीबों नौजवान की आवाज को बुलंद किया है। वह लोगों के मसीहा थे वह पद्म विभूषण सम्मान के हकदार है यही नहीं जब वाला अच्छा मंत्री तो हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों के शव को घर ले जाने की व्यवस्था को शुरू कराया था इसलिए उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा जाना चाहिए।

किसान दिवस के साथ बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत नगर द्वारिका सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिलने पर खुशी जताई।

Republic day : देहरादून के गणतंत्र दिवस समारोह में हुई भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचे लोग

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आशीर्वाद दिया और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया जिससे कि किसानों की हक की लड़ाई लड़ी जा सके। इतना प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े बोले है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: