राम मंदिर की सुरक्षा होगी SSF के हवाले, जानिए वजह
लखनऊ: अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2024 में इसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जा सकता है। राम मंदिर पर दिन-रात काम चल रहा है और तेज़ी से इसका निर्माण किया जा रहा है। राम मंदिर से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आ रही है। अगले महीने से राम मंदिर की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले होगी। इसके पीछे की वजह है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा। विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की तैयारी शुरू हो चुकी है।
विशेष सुरक्षा बालों को आवास और वर्दी समेत सभी सुविधाएं देने का निर्देश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसएसएफ को कैप्सूल कोर्स कराया जायेगा। पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
राममंदिर निर्माण के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी कई गुना बढ़ गयी है। ऐसे में रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को भी अभेद्य बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा एसएसएफ यानी विशेष सुरक्षा बल के हवाले होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदार एसएसएफ के हवाले हो सकती है। देश के कई बड़े मंदिरों व प्रमुख स्थलों की सुरक्षा विशेष सुरक्षा बल पहले से ही संभाल रही है। रामजन्मभूमि परिसर में जल्द ही मॉर्डन कंट्रोल रूम सहित आधुनिक सुरक्षा उपकरण स्थापित किए जाएंगें।