सामाजिक एकीकरण सम्मेलन के जरिए सामान्य वर्ग को साधेगी सपा
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी सामाजिक एकीकरण सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों की लड़ाई के साथ सामान्य वर्ग को जोड़ने के लिए सामाजिक एकीकरण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी, बांदा और प्रतापगढ़ से सामाजिक एकीकरण सम्मेलन की शुरुआत होगी। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज का स्थानीय नेता करेगा। लखीमपुर खीरी से तीन सितंबर को होगा सामाजिक एकीकरण सम्मेलन का शुभारंभ।
इस सम्मलेन के जरिए समाजवादी पार्टी यह सन्देश देना चाहती है कि उसे सामान्य वर्ग से कोई परहेज नहीं है। इसका सन्देश घोसी विधानसभा उप चुनाव में क्षत्रिय प्रत्याशी उतारकर पार्टी पहले ही सन्देश दे चुकी है। बता दें कि मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।