
अंबेडकर नगर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अंबेडकरनगर दौरे पर हैं। अखिलेश यादव आज अंबेडकर नगर के भानमती पीजी कॉलेज में जनादेश रैली को संबोधित करेंगे। इस जनादेश रैली के दौरान पूर्वांचल के कद्दावर नेता लालजी वर्मा राम अचल राजभर समाजवादी पार्टी की आधिकारिक तौर पर सदस्यता लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजवादियों ने पूर्ण तैयारी कर ली है। भानमती पीजी कॉलेज के मैदान में लाखों की भीड़ अभी से जमा हो गई है।
अखिलेश से पहले कर चुके हैं दोनों कद्दावर नेता मुलाकात
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित लालजी वर्मा राम अचल राजभर लखनऊ का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। दोनों नेताओं ने जनादेश रैली के माध्यम से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कही थी। इसी के चलते आज अंबेडकरनगर में दोनों कद्दावर नेताओं के द्वारा जनादेश रैली का आयोजन किया गया है जिसमें दोनों ही नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ सपा में शामिल होंगे।
जनादेश रैली को संबोधित करेंगे अखिलेश
गौरतलब है कि लालजी वर्मा और राम अचल राजभर के आमंत्रण पर अखिलेश यादव आज अंबेडकर नगर के जिला मुख्यालय पर स्थित भानमती स्मारक पीजी कॉलेज में रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली के पहले ही राम राजभर ने कह दिया था कि या पूर्वांचल की सबसे बड़ी रैली होगी जो सत्ता परिवर्तन की ओर आकर्षित करेगी।