रूस का लूना-25 अगली कक्षा में जाने से चूका, 21 अगस्त को करनी है चांद पर लैंडिंग
लूना-25 में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी की स्थिति बनी
रूस के लूना-25 स्पेसक्राफ्ट में शनिवार को टेक्निकल (तकनीकी) खराबी आ गई, जिससे प्री-लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति बन गई। स्पेसक्राफ्ट ठीक तरह से ऑर्बिट चेंज नहीं कर पाया। हालांकि, टीम स्थिति का एनालिसिस कर रही है। लूना को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करना है।
रूसी स्पेस एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस बताया कि लूना-25 के फ्लाइट प्रोग्राम के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट को प्री-लैंडिंग कक्षा में प्रवेश कराने के लिए कमांड दिया गया था। ये कमांड भारतीय समयानुसार शनिवार दोपहर 04:30 बजे दिया गया था। इस दौरान लूना पर इमरजेंसी कंडीशन बन गई, क्योंकि स्पेसक्राफ्ट तय पैरामीटर के मुताबिक थ्रस्टर फायर नहीं कर पाया।
11 अगस्त को लॉन्च किया गया था लूना-25
11 अगस्त को लूना-25 स्पेसक्राफ्ट को सोयूज 2.1बी रॉकेट के माध्यम से वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था। लूना-25 को उसी दिन अर्थ की ऑर्बिट से चांद की ओर भेज दिया गया था। स्पेसक्राफ्ट 16 अगस्त को दोपहर 2:27 बजे चांद की 100 किमी की ऑर्बिट में पहुंच गया था। अब ये 21 अगस्त को लैंड कर पाएगा या नहीं अभी ये साफ नहीं है।