SC-ST वोट बैंक पर जनाधार बढ़ाएगी भाजपा, बनाया ये मास्टर प्लान
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में मिशन 80 का लक्ष्य पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दलित और आदिवासी वर्ग के बीच अपना जनाधार बढ़ाएगी। खास तौर पर दलित और आदिवासी वर्ग के युवाओं को साधने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
बीते चार चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि अनुसूचित जाति (SC) के बड़े वोट बैंक पर अभी बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है। इसे देखते हुए बीजेपी ने SC-ST वर्ग के वोट बैंक पर कब्जा जमाने के लिए कार्य योजना बनाई है। एससी मोर्चा की ओर से सितंबर में दलित युवा संवाद कार्यक्रम होगा। मोर्चा के पदाधिकारी और दलित वर्ग के जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालय और छात्रावास में जाकर दलित युवाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
दलित बस्तियों में भी चलाए जाएंगे संपर्क कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, यह सदस्यता अभियान सितंबर-अक्टूबर में चलाया जाएगा। इसके जरिए जाट, कोरी, पासी, धनगर, धोबी, चमार और सोनकर सहित अन्य जाति के लोगों की बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दलित बस्तियों में संपर्क कार्यक्रम चलाए जाएंगे।