राजस्थान सियासी संग्राम की गरमागरमी के बीच चर्चाओं में है टेप कांड
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी उठापटक जारी है।
कुछ दिनों से दोनों बड़ी पार्टियां एकदूसरे पर निशाना साध रही हैं। वहीं गुरुवार रात हुए घटनाक्रम ने सभी को
हैरान कर दिया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक- कल से आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ हो गया है,
कि भाजपा कांग्रेस की चुनी गई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। मीडिया द्वारा जो ऑडियो टेप
दिखाया गया, उसमें कांग्रेस मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा ने
विधायकों को रिश्वत देने और सरकार गिराने की बात कही है।
रणदीप सुरजेवाला ने लगाया आरोप
इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है, कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साजिश में
शामिल हैं। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। ऑडियो टेप के सामने आते ही दो विधायकों की
प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया है।
क्या है ऑडियो क्लिप में
जानकारी के मुताबिक ऑडियो में सरकार गिराने की बात कही जा रही है, हालांकि अभी तक ऑडियो की
पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कथित रूप से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता की बातचीत की आवाजें आ रही हैं।
ऑडियो में भाजपा नेता और पायलट गुट के विधायक पैसों को लेकर बातचीत कर रहे थे। जिसमें भाजपा
नेता आश्वस्त करते हैं कि पूरी व्यवस्था हो जाएगी। और वरिष्ठता का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही
केंद्रीय मंत्री की तरफ से यह भी कहा गया कि विधायकों की संख्या 30 हो जाती है तो सरकार के घुटने टिका
देंगें।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है, उसकी परते खुलने लगी है।
कोरोना केस 10 लाख पार कर चुके,
आर्थिक महामारी व महंगाई ने लोगों की ज़िन्दगी दूभर कर दी,
चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कर रखा है,परंतु, मोदी सरकार व भाजपा सत्ता लूटने के षडयंत्र में लगी है! pic.twitter.com/jBp6LGZ5lP
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
दोपहर 1 बजे होगी पायलट गुट की सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजनल बेंच दोपहर 1 बजे पायलट खेमे की सुनवाई करेगी। विधायकों ने स्पीकर
के नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दी थी। वहीं 19 विधायकों के पास नोटिस का जवाब देने के
लिए 1 बजे तक का समय है। वहीं समय पर जवाब न देने पर विधायकों को अयोग्य घोषित किया का सकता है।
हरीश साल्वे करेंगे पैरवी
हरीश साल्वे पायलट गुट की पैरवी करेंगे। वहीं वकील मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंधवी ऑनलाइन जुड़ेंगे।
इस विधायकों को भेजा गया नोटिस
सचिन पायलट, रमेश मीणा, मुरारी मीणा, गजराज खटाना,इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, पीआर.मीणा, सुरेश
मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलांकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गवड़िया, हरीश मीणा, ब्रजेन्द्र ओला,
हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह, गजेंद्र शक्तावत।