
उत्तराखंड ही नहीं, देश भर में मनाया जा रहा मोदी का जन्मदिन
कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को बांटे गए फल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर केदारनाथ एवं गंगोत्री धाम में पूजा की। उत्तराखंड ही नहीं, देश भर में मनाया जा रहा मोदी का जन्मदिन।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/dead-body-of-young-man-found-hanging-from-tree-read-full-news/
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों धामों में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ जीवन की कामना की। वहीं शुक्रवार को बदरीनाथधाम की अभिषेक पूजा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।
देहरादून के डालनवाला स्थित कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, आदि लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भगवान केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा एवं आस्था है।