
शमिता शेट्टी खुद उठाती हैं अपना खर्च, जानिए कैसे कमा रहीं करोड़ों
शमिता हाल ही में विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी हैं। पहले दिन ही उनकी शो के दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से नोक-झोक देखने को मिली है।
बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। शमिता लगातार शिल्पा को सपोर्ट करने से लेकर उनके खर्च को लेकर ट्रोलर्स का शिकार बन रही हैं। शमिता शेट्टी को बॉलीवुड में उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी शिल्पा को मिली। लेकिन फिल्में ना मिलने के बाद भी शमिता करोड़ों की मालकिन हैं। आइए जानते हैं कैसे।
साल 2000 में शमिता ने फिल्म में मोहब्बतें से डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपर हिट थी, लेकिन मल्टीस्टारर होने की वजह से शमिता को ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली। इस फिल्म के बाद वो मेरे यार की शादी है, साथिया, जहर जैसी कुछ फिल्मों में दिखाई दीं। लेकिन इन सब से उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ। शमिता एक लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहीं। हालांकि पिछले साल उन्हें जी 5 की वेबसीरीज ब्लैक विडो और द टेनेंट में नजर आईं।
शमिता की फिल्में भले ही ना चली हों, लेकिन वह फिर भी करोड़ों कमा लेती हैं। एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो पेशे से इंटीरियर डिजायनर भी हैं। खबरों के मुताबिक, शमिता की कुल संपत्ति 1-5 मिलियन डॉलर है जो करीब 7.5 से 35 करोड़ रुपए तक होती है। इसके अलावा शमिता कुछ ब्रांड एंडोर्स भी करती है जिससे उनकी कमाई होती है।
शमिता हाल ही में विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी हैं। पहले दिन ही उनकी शो के दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से नोक-झोक देखने को मिली है। वहीं बिग बॉस में शमिता की एंट्री को लेकर ट्रोलर्स भी सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि परिवार इतनी मुसीबत में हैं ऐसे में वो इसका हिस्सा कैसे बन सकती हैं। इन विवादों पर शमिता ने कहा कि वो इस शो का हिस्सा अपने पुराने कमिटमेंट की वजह से बनी हैं। वहीं उनकी इनकम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा था कि वो अपना खर्च खुद उठाती हैं।