India - Worldworld

Kyiv Helicopter Crash : यूक्रेन की राजधानी कीव में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश की चपेट में आने गृह मंत्री समेत 18 की मौत

इंटरनेशनल डेस्क : यूक्रेन की राजधानी कीव के पास के शहर से बड़ा हादसा सामने आया है। बुधवार को कीव में हैलीकॉप्टर क्रैश होने बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे की चपेट में आने से स्थानीय गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है।

हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल है। इस हादसे को लेकर यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, “इस हादसे में साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रिहाइशी इलाके में किंडरगार्टन के पास हुए हादसे में 10 बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े :- बस्ती: पीएम मोदी ने किया ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का शुभारंभ

यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया कि, “कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में इमरजेंसी सर्विस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जान गंवाने वाले लोगों में 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके उप मंत्री Yevhen Yenin और स्टेट सेक्रेटरी यूरा लुबकोविच की मौत हो गई।”

यूक्रेन की सुरक्षा विशेषज्ञ मारिया अवदीवा ने ट्वीट कर बताया कि, “ब्रोवेरी मंत्री और यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। किंडरगार्टन के पास इमरजेंसी सर्विस का हेलीकाप्टर गिरने से यह हादसा हो गया। इसमें 2 बच्चे समेत 16 की मौत हो गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: