TrendingUttar Pradesh

बस्ती: पीएम मोदी ने किया ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का शुभारंभ

वर्चुअली उद्घाटन के दौरान पीएम ने खो-खो खेल देखा। बता दें कि बस्‍ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का आयोजन वर्ष 2021 से सांसद हरीश

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को बस्ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ 2022-23’ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। वर्चुअली उद्घाटन के दौरान पीएम ने खो-खो खेल देखा। बता दें कि बस्‍ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का आयोजन वर्ष 2021 से सांसद हरीश द्विवेदी ने द्वारा किया जा रहा है।

सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का आयोजन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान, जबकि दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा। इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, खो खो, कबड्डी, बास्केट बॉल, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, हैंडबॉल, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, रंगोली बनाना, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन भी किया जाता है।

युवाओं के लिए यह अनूठी पहल

इस खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है, जो जिला बस्ती और आस-पास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है। साथ ही युवाओं को उनके खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम भावना, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने की भी कोशिश करती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: