Entertainment

फिल्म ‘पठान’ को लेकर पीएम मोदी ने नेताओं से की ये अपील, कहा – ‘फिल्मों पर बेवजह के बयानों से बचें’

एंटरटमेंट डेस्क :  बॉलीवुड की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों में खूब चर्चा में है। फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख़ खान की इस फिल्म को लेकर रोज कोई न कोई नया अपडेट सामने आता रहता है। वहीं शाहरुख़ खान की ये मूवी लगातार विवादों में रही है। पहले इस मूवी के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण की पहनी गयी भगवा कलर की बिकिनी पर जमकर विवाद हुआ। ड्रेस को लेकर अभिनेता से नेता तक ने बयान दिया। अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी एक बयान आ गया है। पीएम ने बिना फिल्म का नाम लिए नेताओं को बहुत कुछ कहा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को बड़ी नसीहतें और सुझाव दिए। पीएम ने कहा, हम सारे दिन काम करते हैं और कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं, उसके बाद सारे दिन टीवी और मीडिया में वो ही चलता है, बेवजह के बयानों से बचना चाहिए, इस बयान में पीएम मोदी न ही किसी नेता का नाम लिया है, न ही फिल्म का, लेकिन उनके इस बयान को फिल्म ‘पठान’ से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े :- निया शर्मा का बैलेंसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स ने कही ये बात

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई यात्रा पर थे। इस दौरान उनकी बॉलीवुड के कई सितारों के साथ मीटिंग हुई। एक मीटिंग में सुनील शेट्टी ने कहा था कि पूरी इंडस्ट्री ड्रग्स लेकर काम नहीं करती है। वहीं सुनील शेट्टी ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की मदद मांगी थी।

आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। ‘पठान’ फिल्म का फैंस काफी लम्बे अरसे से इंतज़ार कर रहे है। वहीं किंग खान इस फिल्म से सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: