
112 साल से ज्यादा है एमिलियो की उम्र, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
मार्केज़ ने डुमित्रु कॉमनेस्कु की मौत के बाद ये नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति रोमानिया से थे।
जीना और मरना इंसान के वश में नहीं होता है। कुछ लोग ज्यादा जीते हैं तो वहीं, कुछ लोग कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाते हैं। दुनिया में हर तरह के लोग हैं। कुछ रिकॉर्ड बनाते हैं तो कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं, जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
मार्केज़ का रिकॉर्ड
एमिलियो फ्लोर्स मार्केज़ ने सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एमिलियो फ्लोर्स मार्केज़ पोर्टो रिको के रहने वाले हैं। एमिलियो की उम्र 112 साल और 326 दिन है। अब वहल दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गए हैं। एमिलियो फ्लोर्स मार्केज़ का जन्म 1908 में सैन जुआन के पोर्टो रिको में हुआ था। एमिलियो के 10 भाई बहन हैं। वह अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं।
मार्केज़ ने अपने परिवार के लिए गन्ने के खेत में काम करते थे। उन्होंने सिर्फ तीन साल तक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. साल 2010 उनकी पत्नी एंड्रिया प्रेज़ डी फ्लोर्स की मौत 75 साल की उम्र में हो गई थी. गौरतलब है कि मार्केज़ ने डुमित्रु कॉमनेस्कु की मौत के बाद ये नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति रोमानिया से थे।
27 जून 2020 को 111 वर्ष 219 दिन की आयु में डुमित्रु की मौत हो गई थी. मार्केज ने रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके पिताजी ने उन्हें प्यार से पाला। सभी से प्यार करना सिखाया है। उन्होंने हमेशा उन्हें और भाइयों और बहनों को अच्छा करने, दूसरों के साथ सब कुछ साझा करने के लिए कहा। साथ ही ये भी कहा कि मसीहा हमेशा हमारे अंदर रहता है। एमिलियो फ्लोर्स मार्केज़ ने दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: महिला ने साड़ी में की स्केटिंग, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली