
कोरोना की दवाइयों की अवैध बिक्री से दिल्ली के लोग परेशान
एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लोगों को सोने नहीं दे रही है वही राजधानी दिल्ली में जरूरी दवाइयों की अवैध बिक्री व कालाबाजारी लोगों ( People of Delhi ) की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है आपको बता दें कि जहां दिल्ली में ऑक्सीजन बेड और अस्पतालों में संकट मौजूद है वहीं अब दिल्ली में दवाइयों का संकट भी साफ देखने को मिल रहा है।

इस संकट का कारण यह है कि दिल्ली में दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ती जा रही है हालात को देखते हुए दिल्ली एनसीआर की पांच केमिस्ट एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को नोटिस जारी कर सतर्क रहने के लिए कहा है लेकिन केवल इस कदम से कालाबाजारी कितना रुक जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा।
Chemist association ने खरीददारों को आगाह करने वाले नोटिस में यह भी कहा है कि जब खरीददार डॉक्टर का लिखा पर्चा और आधार कार्ड दिखाएं तभी उन्हें सेमडेसिविर जैसी दवा उपलब्ध कराई जाए ताकि कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर 6 में फार्मेसी की दुकान करने वाले सुरेश यादव का इस मामले पर कहना है कि दवाइयों की सप्लाई पर बहुत असर पड़ा है क्योंकि दवाओं के स्टाफ को अस्पतालों और कोविड केंद्रों के पास की दुकानों के लिए भेज दिया गया है।