
पाकिस्तान पर लगा आरोप, गुपचुप तरीके से की इजरायली अधिकारियों से मुलाकात
पाकिस्तान एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है. पाकिस्तान चोरी छुपे फिलिस्तीन के मसले पर इजरायली के साथ मीटिंग की है. लेकिन इसकी भनक लग ही गई.
दरअसल, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो ने ये आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार इजरायली अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं.
बिलावल भुट्टो ने इजरायली अखबार ‘इजरायल हायोम’ की एक रिपोर्ट के हवाले से यह आरोप लगाए है. वह इस रिपोर्ट पर पाकिस्तानी सरकार को घेर रहे थे जिसमें कहा गया था कि पीएम इमरान खान के पूर्व सलाहकार पूर्व सलाहकार जुल्फी बुखारी ने इजरायल का दौरा किया था और इजरायल के अधिकारियों से मुलाकात की थी. वहीं पाकिस्तान ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है.
पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने ट्वीट कर इस बारे में कहा है कि यह जानकर अफसोस हो रहा है कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से इजरायल के अधिकारियों से मुलाकात की है.
वह सीधे तौर पर बताना चाहते हैं कि उनकी किसी इजरायली अधिकारी से मुलाकात नहीं हुई है और न ही इजरायल का दौरा किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान इस मामले बहुत साफ हैं.
पाकिस्तान हमेशा फिलिस्तीन के साथ खड़ा रहेगा और दो राष्ट्र समाधान की तरफदारी करता रहेगा. बाकी सब बेकार की बातें हैं.