
यूपी : प्रदेश की 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी विकासशील इंसान पार्टी – मुकेश साहनी
165 सीटों पर बिना आरक्षण के उम्मीदवारों को
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां पार्टियां युद्ध स्तर की तैयारियां कर रही हैं । वहीं विकासशील इंसान पार्टी आप उत्तर प्रदेश में है । चुनावी मोड पर दिखाई दे रही है। बिहार से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन खोज रहे मुकेश साहनी ने निषाद समाज को आरक्षण दिलाने का वादा करते हुए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने 12 जिलों में सभा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वाह प्रदेश की 165 सीटों पर बिना आरक्षण के उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां से बिहार सरकार के वचन पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश साहनी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली जनसभाओं को संबोधित करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी जिस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है उन्हीं मुद्दों को हर जनसभा में बताया जाएगा ।
किसी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी से गठबंधन को लेकर मुकेश साहनी ने स्पष्ट किया कि युवा प्रदेश में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे पार्टी का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज के लोगों को आरक्षण दिलाना है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को साथ लेकर नहीं चलेंगे वह अकेले चुनाव लड़ेंगे जिससे निषाद समाज को आरक्षण मिल सके।
जाने कहां कहां आयोजित होंगे विकासशील इंसान पार्टी की जनसभाएं…
विकासशील इंसान पार्टी अपना चुनावी बिगुल 9 अक्टूबर से आगरा से शुरू करेगी और निरंतर 31 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों में अपनी जनसभा आयोजित करेगी। जिसमें 9 अक्टूबर आगरा 10 अक्टूबर सुल्तानपुर 17 अक्टूबर आजमगढ़ 18 अक्टूबर प्रयागराज 19 अक्टूबर गाजीपुर 20 अक्टूबर जौनपुर 23 अक्टूबर मिर्जापुर 24 अक्टूबर अयोध्या 25 अक्टूबर बलिया 28 अक्टूबर बनारस और 30 अक्टूबर मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में आयोजित होगी।