One Nation One Election: कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी का ऐलान, शाह-अधीर रंजन समेत आठ सदस्य शामिल
केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी की आठ सदस्यों की कमेटी की लिस्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक देश-एक चुनाव) की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। कानून मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों के नामों का भी ऐलान कर दिया है।
लॉ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई कमेटी की लिस्ट में कुल आठ लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।
Historic Moment: Central Govt of India constitutes 8-member committee to examine ‘One nation, One election’. Former President Ram Nath Kovind appointed as Chairman of the committee. @BJP4India @INCIndia #OneNationOneElection #OneNationOnePoll #RamNathKovind #ModiGovernment pic.twitter.com/du0plpVKVV
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) September 2, 2023
प्रह्लाद जोशी बोले- मैं विशेष सत्र में एजेंडे पर चर्चा करूंगा
उधर, ‘एक देश-एक चुनाव’ पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी एक समिति का गठन किया गया है। समिति की एक रिपोर्ट आएगी, जिस पर चर्चा होगी। संसद परिपक्व है और वहां चर्चा होगी। घबराने की आवश्यकता नहीं है। भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है और यहां विकास हुआ है। मैं संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा करूंगा।