स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप में शनिवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबला बारिश की वजह से निरस्त कर दिया गया। पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम ने जीत के लिए 267 रन का टारगेट रखा था, लेकिन पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू भी नहीं हो सकी।
भारतीय समय के अनुसार, पहली पारी 7:44 बजे खत्म हुई थी। इस हिसाब से 8:14 बजे तक दूसरी पारी शुरू होनी थी, लेकिन मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 बजे तय किया गया था। यानी अगर इस समय तक मैच फिर से शुरू हो जाता तो पाकिस्तान की पारी में कम से कम 20 ओवर हो पाते। वनडे मैच में नतीजा सामने आने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है। हालांकि, रात 9:50 बजे ही मैच निरस्त करने का निर्णय ले लिया गया, क्योंकि उस समय भी बारिश थमी नहीं थी। अब भारत अपना अगला मुकाबला 4 सितंबर यानी सोमवार को नेपाल के खिलाफ कैंडी में ही खेलेगा।
पहली बार भारत के टॉप-3 बल्लेबाज हुए बोल्ड
एशिया कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज बोल्ड हुए हैं। मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा 11, विराट कोहली 4 रन और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। इनमें से रोहित और कोहली को शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया, जबकि गिल के स्टंप्स हारिस रऊफ ने उखाड़े।
पहली बार तेज गेंदबाजों को मिले सभी विकेट
वनडे एशिया कप इतिहास में पहली बार किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट चटकाए हैं। मुकाबले में लेफ्टी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके। नसीम शाह और हारिस रऊफ को 3-3 सफलताएं मिलीं।
5वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी वनडे पार्टनरशिप
हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी वनडे पार्टनरशिप की। दोनों ने 141 गेंद पर 138 रन जोड़े। पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के नाम था। द्रविड़-कैफ की जोड़ी ने 2005 में कानपुर के मैदान पर 135 रन की पार्टनरशिप की थी। इसके अलावा हार्दिक-ईशान की साझेदारी 5वें विकेट के लिए एशिया कप में भी भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों ने राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बनाई गई 133 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एशिया कप में पंड्या नंबर-6 पर भारत के टॉप स्कोरर
उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने संकट के समय पर आकर 87 रनों बड़ी और संभली हुई पारी खेली। वे एशिया कप में भारत के लिए नंबर-6 की पोजिशन पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंड्या ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रोहित ने वर्ष 2008 के सीजन में इस पोजिशन पर खेलते हुए 58 रन बनाए थे।
लगातार 4 वनडे फिफ्टी बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने ईशान किशन
ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली और वनडे में लगातार चौथी फिफ्टी जमाई। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे ईशान ने वनडे में सबसे ज्यादा लगातार वनडे फिफ्टी जमाने वाले भारतीय विकेटकीपर की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने 2011 में लगातार चार वनडे मुकाबलों में अर्धशतक जमाए थे।