
MP: बाढ़ प्रबंधन को लेकर राजनीति तेज़, विपक्ष ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
MP : राज्य में इस समय भीषण बरसात और बाढ़ से हालात बद से बदत्तर बने हुए हैं। मध्यप्रदेश के आम लोगों का जीवन ठप पड़ गया है।
वहीं मध्यप्रदेश (MP) में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और हालात की जानकारी दी है।
जिसके बाद इसको लेकर राज्य राजनीति भी गरमा गई है। बाढ़ प्रबंधन को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया और कहा है मुख्यमंत्री शिवराज को दिखावे के ड्रामे न करने की नसीहत दे डाली। कमलनाथ ने कहा मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस हालात में आगे आएं और बाढ़ प्रबंधन के समय और आंकड़ों में पारदर्शिता लाएं और विवरण दें।
कमलनाथ ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा सही समय पर बरसात की चेतावनी के बाद भी सरकार ने प्रदेशवासियों को आगाह नहीं किया जिससे चलते आम लोगों को इस तरह हालात झेलना पड़ रहा है। सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश की जनता की बिल्कुल ही फिक्र नहीं है।
बता दें कि उत्तरी एमपी में शिवपुरी, मुरैना गुना, दतिया, भिंड, और ग्वालियर का अधिकांश हिस्सा बाढ़ की चपेट में है।
गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पिछले 70 सालों में इस तरह का तबाही का मंजर कभी नहीं देखा गया।
MP: बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त और सरकार मना रही अन्न उत्सव- पूर्व CM कमलनाथ