
बिहार: बक्सर जिले में गंगा नदी में उतराते दिखे 12 शव, ये है मामला
बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कुछ शव उतराते देखे गए। जिले के सीडीओ (उप मंडल अधिकारी) केके उपाध्याय ने कहा कि गंगा नदी में 10-12 शव उतराते देखे गए थे। ऐसा लगता है कि ये शव पांच-सात दिन से नदी में हैं। हमारे यहां शव को नदी में बहाने की प्रथा नहीं है हम अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: रायपुर बाल संप्रेक्षण गृह के 45 बच्चे व पांच कर्मी हुए कोरोना संक्रमित
एसडीओ उपाध्याय ने कहा कि यह जांच का विषय है कि ये शव कहां से आए। उन्होंने अंदेशा जताया कि ये शव वाराणसी प्रयागराज या किसी अन्य स्थान से आए हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम घाट के आसपास के इलाकों के पास तैनात अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो।

यह भी पढ़ें : नागरिकों से पैसा लेने के बाद भी टीका उपलब्ध नहीं करवा पा रही सरकार – लालू यादव
बता दें कि बक्सर जिले के गंगा नदी में बड़ी संख्या में शवों को देखे जाने के बाद आस-पास के इलाकों में भय का माहौल बन गया है। कोरोना वायरस की गंभीर दूसरी लहर के समय में इस घटना ने इलाके में हालात और चिंताजनक बना दिए हैं। लोगों को डर सता रहा है कि इन शवों से इलाके में कहीं कोरोना वायरस संक्रमण न फैल जाए।