इजराइल-हमास की जंग में अब तक 2400 से ज्यादा मौतें, गाजा पट्टी में 2,50,000 लोग बेघर
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हमास का नामो-निशान मिटा देंगे
इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध शुरू हुए छह दिन बीत चुके हैं। अब तक दोनों ही ओर से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं, जिनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इजराइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं तो वहीं, गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास का नामो-निशान तक मिटा देगी।
गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इजराइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, क्योंकि हमास के हमले का जवाब देते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। इस जंग में दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं। इजराइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। हालांकि, इस बीच इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने लोगों के साथ जॉम्बी जैसा व्यवहार किया है।
हमास के हमले को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बताया आतंकी घटना
वहीं, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, मैं उस पर काफी गुस्सा हूं। हम आतंकवाद की खतरनाक घटनाओं को देख रहे हैं, जिनकी आलोचना ही होनी चाहिए। आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं और राष्ट्रपति बाइडन इस्राइल के समर्थन की अमेरिका की प्रतिबद्धता को पूरी गंभीरता से लेते हैं और उसे अपनी सुरक्षा के लिए जो भी चीजें चाहिए, उन्हें पहुंचाने का वादा करते हैं। आज ही सुबह हमने इस्राइल के पीएम नेतन्याहू से बात की। इजराइल में अमेरिकियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
इससे पहले इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्री योव गैलेंट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पूर्व IDF स्टाफ के नेतृत्व वाली विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के साथ मिलकर ‘राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार’ की स्थापना का ऐलान किया। इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री बेनी गैंज भी शामिल थे। नेतन्याहू ने ऐलान करते हुए कहा कि यहूदी राष्ट्र (इजराइल) एक है और अब इसका नेतृत्व भी एकजुटता के साथ होगा।