India - WorldTrending

उत्‍तराखंड में PM Modi, पार्वती कुंड में पूजा और आदि कैलाश के किए दर्शन

उत्‍तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर भी प्रधानमंत्री ने आजमाया हाथ

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्‍टूबर) को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। उन्‍होंने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पिथौरागढ़ में पीएम मोदी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

उत्‍तराखंड में PM Modi, पार्वती कुंड में पूजा और आदि कैलाश के किए दर्शन

उत्‍तराखंड में PM Modi, पार्वती कुंड में पूजा और आदि कैलाश के किए दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। उन्‍होंने स्थानीय कलाकारों, आईटीबीपी, भारतीय सेना और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। वे आदि कैलाश के दर्शन के बाद ज्योलिंगकांग से गुंजी पहुंच गए हैं। यहां पर रं समाज के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं।

 

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को किया गया नजरबंद

वहीं, पिथौरागढ़ पहुंचीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। रौतेला का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं, वहां विपक्ष नहीं हो सकता है क्या? पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है। गुरुवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी के घर पहुंचीं ज्योति रौतेला को पुलिस ने वहीं पर नजरबंद कर दिया। ऐसा पुलिस ने इसलिए किया, क्‍योंकि उनको अंदेशा था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जा सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: