
IndiaIndia - WorldTrending
भारत में पांच वर्षों के लिए पीएफआई पर लगा प्रतिबन्ध, जानिए क्या है वजह ?
नेशनल डेस्क : कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई को भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि, आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों के चलते गृह मंत्रालय की ओर से ये कार्रवाई की गयी है। इसको लेकर अधिसूचना यानि नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़े :- नवरात्र पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, अब सफर के दौरान मिलेगी व्रत की थाली ..
बताया जा रहा है कि, PFI के अलावा उनके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन(केरल) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।