India - WorldTrending

उज्ज्वला सिलेंडर वालों को मोदी सरकार का तोहफा, सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर की ₹300

14.2 किलो वाले सिलेंडर की भोपाल में कीमत ₹608 और दिल्ली में ₹603

नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को उज्ज्वला योजना में 14.2 किलो वाले एलपीजी (LPG) सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने का ऐलान किया है।

अब तक देश में उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में 6,100 करोड़ खर्च हुए थे। इससे पहले केंद्र सरकार ने अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर LPG सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की थी। ये कटौती सभी के लिए की गई थी।

उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी पात्रता और लाभ

योजना के लिए आवेदक महिला होनी चाहिए।

महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।

महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए।

आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है।

योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: