
प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर माघ मेले का अंतिम स्नान आज, भक्तों ने लगाई डुबकी
शिवरात्रि के पर्व पर सारे ग्रह एक तरफ है जबकि राहु और केतु के माध्य में होने से कालसर्प योग बन रहा
प्रयागराज: माघ मेले का आज आखिरी स्नान है। खास बात यह है कि महाशिवरात्रि के दिन यह आखरी स्नान है। इसलिए आज तड़के सुबह से ही शिव भक्तों की काफी भीड़ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए देखें। गंगा में स्नान करने के बाद सभी शिव भक्तों ने भगवान शंकर के मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। खास बात यह भी है कि कालसर्प योग में इस बार महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। आपको बता दें कि रात 1:59 से चतुर्दशी के साथ ही महाशिवरात्रि का मुहूर्त भी लगा है पंडितों का कहना है कि शिवरात्रि के पर्व पर सारे ग्रह एक तरफ है जबकि राहु और केतु के माध्य में होने से कालसर्प योग बन रहा है।
आपको बता दें कि यदि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग है तो उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वह आज भगवान महादेव की पूजन अर्चना जरूर करें जिससे उसे काल सर्प योग से मुक्त मिलेगी। यदि किसी की कुंडली में पित्र दोष है तो उसके लिए महाशिवरात्रि के पर्व पर महादेव की पूजा-अर्चना से लाभ होगा।
आपको बता दें कि आज शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले स्नान के बाद माघ मेले का औपचारिक समापन होगा। संगम तट की पार्किंग फुल होने के बाद संगम तट पर वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा।