India - WorldTrending

Maharashtra News: शिंदे सरकार का पहला बजट पेश, गोवंश-किसानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े ऐलान

वित्‍त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पेश किया बजट 2023-2024

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में वित्‍तीय बजट 2023-2024 पेश किया है। यह बजट वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से पेश किया गया। इस दौरान उन्‍होंने गोवंश आयोग की स्थापना करने का ऐलान किया। इसके अंतर्गत अधिक से अधिक देशी गोवंश पैदा करने के लिए रिसर्च की जाएगी। अहमदनगर में एक नया वेटरनरी मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही अब राज्य में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य में किसान अब सिर्फ एक रुपये में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

शिंदे सरकार के बजट की पांच बड़ी घोषणाएं

राज्य में बनाए जाएंगे 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज और नशामुक्ति केंद्र

सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में 14 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। यह कॉलेज अमरावती, जलगांव, भंडारा, रत्नागिरी, अलीबाग, सतारा, सिंधुदुर्ग, परभणी, धाराशिव, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वर्धा, पालघर और अंबरनाथ (ठाणे) में खोले जाएंगे। इसके अलावा शिंदे सरकार ने नए नशामुक्ति केंद्र खोलने की भी बात कही है।

स्‍थापित किए जाएंगे 1000 बायो-इनपुट संसाधन केंद्र

महाराष्‍ट्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जैविक खेती के तहत फसल उगाई जाएगी। इसके अलावा 1000 बायो-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित खोले जाएंगे। सिर्फ एक रुपये में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन होगा। राज्य के किसान अब सिर्फ एक रुपये में पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना 2017 के शेष पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ी

सरकार ने आशा स्वयंसेवकों की सैलरी 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी है। आंगनबाड़ी सेविकाओं का वेतन 8325 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सैलरी 4425 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 20 हजार पद भरे जाएंगे।

शिवाजी के किलों के रखरखाव के लिए दिए जाएंगे 350 करोड़  

शिंदे सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के संबंध में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज से जुड़े किलों की रख-रखाव के लिए 350 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: