‘शराबकांड’: सीवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक

पटना : बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब का कहर जारी है। इस दौरान ही सीवान में जहरीली शराब के सेवन से 4 और लोगों की जान ले ली है, जबकि 6 लोग मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
जहरीली शराब के सेवन से हुए शराबकाण्ड का पूरा मामला सीवान के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में बाला गांव का है। बीते रविवार की शाम जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जहरीली शराब से मरने वालों में नरेश बिन, जनक बिन, राजेश रावत और धुरेंद्र मांझी शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक़, नरेश की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत सदर अस्पताल से पटना के दौरान रास्ते में हुई। शंकर मांझी, जितेंन्द्र मांझी, राजू मांझी, दुलम रावत, सुरेंद्र रावत और मुन्ना मांझी अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : मौसम विभाग ने बारिश और बर्फ़बारी की जताई संभावना, इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
इस हादसे से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आधी रात को ही जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय दौड़ते दौड़ते सदर अस्पताल में पहुंचे। डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि डीएम ने इस दौरान यह स्पष्ट नहीं किया कि इन लोगों मौत का कारण क्या रहा।