
बिहार : क्या 1 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज ?
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी होते देख अब धीरे-धीरे सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द स्कूल और कॉलेज खुलने के भी समाचार सामने आ रहे हैं, कहा जा रहा है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बनाई गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था को भी पटरी पर लाने का इंतजाम ( schools and colleges reopen ) किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से शिक्षण संस्थान भी नियमों के साथ खोले जा सकेंगे। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षाएं भी स्थगित या रद कर दीं गईं हैं. फिलहाल स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं. लेकिन अब जल्द ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो सकती हैं.
यह भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, बिहार में गरमाई सियासत
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना के हालात ऐसे ही कम होते रहे तो जुलाई से शिक्षण संस्थान ऑफलाइन क्लास के लिए खोले जा सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि कुरौना की पहली लहर के बाद शिक्षण संस्थान को जिस तरह से ऐहतियाती उपाय के साथ खोला गया था उसी प्रकार दोबारा से किया जा सकता है।