India Rise Special

पंजाब में ओलंपिक खिलाड़ियों को सीएम अमरिंदर सिंह करेंगे सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले पुरुष हॉकी टीम और दूसरे खेलों में हिस्सा लेने वाले पंजाबी खिलाड़ियों कोपंजाब सरकार की तरफ से नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विशेष समारोह का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा।

पंजाब के खिलाड़ियों तथा जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को इस कार्यक्रम में कुल 15.10 करोड़ रुपये की उपहार राशि से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को यह सूचना राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।

राणा सोढी ने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। जबकि इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर विशेष अतिथि के रूप में होंगे। सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को रात के खाने में भी बुलाया जाएगा।

खेल मंत्री ने कहा कि सीएम की विशेष घोषणा के तहत पंजाब के रहने वाले गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा 2 करोड़ की राशि से सम्मानित किए जाएंगे। 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेल में मेडल जीता है, जिसमें कप्तान तथा उप-कप्तान सहित सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी पंजाब से हैं।

कांस्य पदक विजेता इन 11 भारतीय हॉकी टीम के पंजाबी खिलाड़ियों में मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह तथा कृष्ण पाठक को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मानित राशि दी जाएगा।

ओलंपिक खेल के महिला हॉकी मुकाबलों में चौथे पायदान पर पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की दो पंजाबी महिला खिलाड़ी गुरजीत कौर तथा रीना खोखर के सिवा एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रो के आखिरी मुकाबले में छठा पायदान पर आने वाली कमलप्रीत कौर को 50 लाख रुपये सम्मानित राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि, ओलंपिक खेलों में भारत की रिप्रेजेंट करने वाले पंजाब के दूसरे खिलाड़ियों में मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, निशानेबाज अंजुम मौदगिल तथा अंगदवीर सिंह के सिवा एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर तथा गुरप्रीत सिंह के साथ पैरालंपिक में भाग लेने जा रही बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को 10 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: