
दिल्ली के UP भवन में यौन शोषण के आरोप में FIR, योगी सरकार ने तीन को किया सस्पेंड
दो मंत्रियों से मुलाकात के लिए बुलाया गया और फिर किया गया कांड
लखनऊ: दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में एक एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। ये आरोप महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार पर लगाया गया है। पीड़ित अभिनेत्री ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि राजवर्धन ने दो मंत्रियों से मुलाकात के लिए उसको यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में बुलाया। यहां यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। इस मामले में चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने वारदात वाले कमरे को सील कर दिया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि उत्तर प्रदेश भवन में वारदात के समय स्वागत पटल पर राकेश चौधरी और पारस मौजूद थे। इन्होंने ही आरोपी राजवर्धन को कमरा मुहैया कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी राजवर्धन सिंह परमार उन लोगों की लिस्ट शामिल नहीं हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश भवन में कमरा आवंटित किया जाए।
सीएम योगी ने तीन को किया निलंबित
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, पारस और राकेश चौधरी को निलंबित कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश भवन के आरसी और एआरसी पर भी कार्रवाई होने की संभावना है। इस मामले में सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CCTV कैमरे में नजर आया राजवर्धन सिंह परमार
पुलिस ने उत्तर प्रदेश भवन की सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इसमें आरोपी राजवर्धन सिंह परमार 26 मई को 12.22 बजे आते नजर आ रहा है। साथ में पीड़ित महिला भी है। दोनों कमरा नंबर 122 में चले जाते हैं और फिर 1.05 बजे वह कमरे से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। 27 मई की शाम को पीड़ित अभिनेत्री ने परमार के विरुद्ध थाने में शिकायत दी। आरोप लगाया कि उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, अग्रिम आदेश तक कमरे को बंद कर दिया गया है। बता दें कि यौन शोषण की शिकायत करने वाली महिला कोलकाता फिल्म में काम करती हैं।
यूपी सरकार ने घटना के बाद जारी किया पत्र