India Rise Special

जम्मू कश्मीर :  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक, राहुल के घेरे में घुसे लोग..

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में प्रवेश के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। उनके सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए। इसके बाद राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को पुलिस गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।

अनंतनाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी, बाकी लोग यात्रा कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिससे हम यात्रा कर सकते। मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था।

ये भी पढ़े :- Republic day : कला निकेतन सोसायटी ने बाल चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन, बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर लिया हिस्सा

सुरक्षा में चूक पर वेणुगोपाल ने जताई नाराजगी

वहीं, राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि बीते 15 मिनट से यात्रा के साथ कोई भी सुरक्षा अधिकारी नहीं थे, ये गंभीर चूक है। राहुल गांधी और अन्य कार्यकर्ता बगैर सुरक्षा के यात्रा में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा बलों को भी इस इलाके के बारे में पता है। यात्रा सिर्फ दो-तीन दिन के लिए है। सुरक्षा में हुई इस चूक के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस को जवाब देना पड़ेगा। कल उन्होंने हमें इसी रूट के बारे में बताया था, हम सब कोऑर्डिनेशन के हिसाब से कर रहे हैं। हमारी टीम बाजार के रास्ते से जाना चाहती थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने कहा कि उधर से मत जाइए तो हम नहीं गए।’

30 जनवरी को समाप्‍त होगी यात्रा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। गुरुवार रात को यात्रा ने पंजाब से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया। 30 जनवरी को राहुल गांधी श्रीनगर के कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके साथ ही यात्रा समाप्त हो जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: