India - WorldTrending

थेप्पाकडु कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, दुलार करते भी नजर आए पीएम मोदी

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में घूमे प्रधानमंत्री

बेंगलुरु: प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पहुंचे। उनका लुक हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में बदला हुआ नजर आया। वे पहले बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे और खुली जीप में घूमे। इसके बाद वे कर्नाटक की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क गए और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का भी दौरा किया। यहां उन्होंने हाथी को गन्ना खिलाया और उसे सहलाया।

थेप्पाकडु कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, दुलार करते भी नजर आए पीएम मोदी

थेप्पाकडु कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, दुलार करते भी नजर आए पीएम मोदी

थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का मुख्य आकर्षण हाथी रघु है। ऑस्कर विनिंग फिल्म “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” रघु और उसे पालनेवालों पर आधारित है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

थेप्पाकडु कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, दुलार करते भी नजर आए पीएम मोदी

थेप्पाकडु कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, दुलार करते भी नजर आए पीएम मोदी

स्‍मारक से जुड़ा सिक्‍का भी करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदीपुर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर एक मेगा इवेंट में बाघों से जुड़े लेटेस्ट आंकड़े जारी करेंगे। अमृत काल के दौरान बाघों को बचाने के लिए सरकार के विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) भी लॉन्च करेंगे। इस अवसर पर स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी किया जाएगा। बता दें कि आईबीसीए दुनिया की सात बिग कैट्स को बचाने और उनके संरक्षण का काम करेगा। इसके लिए उन देशों की मदद ली जाएगी, जहां इस तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: