
छत्तीसगढ़: CM का बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को ये लाभ
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले से राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के डीए में मुख्यमंत्री ने 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 5 फीसदी वृद्धि की घोषणा की गई है। अगर बात की जाए वर्तमान की तो फिलहाल सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, इस 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद से अब यह बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगा।
इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके भी दी है। सीएम ने लिखा कि वर्तमान में राज्य के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता एवं राहत में 01 जुलाई 2021 से 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का ऐलान करता हूँ। इसका लाभ राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों एवं 1 लाख 25 हजार पेंशनर्स को प्राप्त होगा।
राज्य सरकार पर प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद कुल वार्षिक व्यय भार 1020 करोड़ रूपए आएगा।
दरअसल, यह घोषणा मुख्यमंत्री आवास में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने की है। दरअसल, 61 कर्मचारी संगठन एक बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन कर रहें कर्मचारी संगठन लंबे समय से लगातार उनका महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। 1 जुलाई 2021 से प्रदेश के सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।
आज होगें राजस्थान में जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव, प्रशासन ने कसी कमर