
लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया को एक बार फिर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पीएल पुनिया के चेयरमैन बनाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्रदीप जैन आदित्य को कन्वीनर के पद से नवाजा गया है साथ ही कांग्रेसी 20 सदस्यों की इलेक्शन कैंपेन की घोषणा भी कर दी गई।
तीन और नई कमेटियों का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने चेन्नई कमेटियों का गठन किया है। पार्टी के द्वारा गठन की गई तीनों कमेटियों के नाम निम्नलिखित है इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी एक्स ऑफिशियो मेंबर्स और चार्जशीट कमेटी। चार्जशीट कमेटी में 15 सदस्य इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में 11 वही आप सीओ मेंबर्स में पीसीसी अध्यक्ष समेत सीएलपी नेता एआईसीसी के सचिव ऑफ फ्रंट आर्गेनाइजेशन के राज्य अध्यक्ष होंगे।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश देवों के देव महादेव की धरती काशी से मिशन यूपी की शुरुआत की थी। काशी में किसान ना यात्रा खुद कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाली थी। वहीं दूसरी तरफ पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा का जनसभा को भी संबोधित कर रही हैं ।