स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शराब में भारी छूट, ऑफर के चलते ठेकों पर उमड़ी भीड़
उत्तराखंड : 15 अगस्त के अवसर पर शराब व्यापारियों ने ग्राहकों के लिए भारी छूट का ऐलान किया है। इसके साथ कई सारी ब्रांड्स में 50 से लेकर 200 रुपए की छूट दी गयी है। स्वतन्त्रता दिवस(independence day) पर यह खबर शराब के शौकीनों को खुशकर देने वाली है। इस स्वतन्त्रता दिवस को ख़ास बनाने के लिए ग्राहकों को सस्ती दरों में शराब बेचने का फैसला लिया गया है। शराब व्यापारियों का कहना है कि सभी ब्रांडों में ग्राहकों को छूट दी जा रही है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड सरकार की तरफ से राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इस तरह से आसान होगी राह
जानिये कितने दिनों तक चलेगा ऑफर ?
शराब की खरीद पर यह छूट तीन दिनों के लिए जारी रहेगी। शराब कारोबारियों ने दुकान के बाहर पोस्टर तक लगाया हुआ है। छूट के बाद 490 रुपये में मिलने वाली शराब की छोटी बोतल ग्राहकों को 50 रुपये सस्ती यानि 440 रुपये में मिल रही है। इसी तरह 1700 में मिलने शराब की कीमत ऑफर के बाद 1500 हो गई है।छूट मिलने के बाद इन दिनों शराब की दुकानों की ओर अधिक लोग रुख कर रहे हैं।