काॅलेज प्रोफेसर कैसे बनें, यहां जानें पूरी जानकारी
पढाई जिंदगी का सबसे महत्त्वपूर्ण और जरुरी हिस्सा है, जीवन में कुछ बनने के लिए या एक अच्छा इंसान बनने के लिये पढाई कितनी जरुरी है, ये एक पढ़ा लिखा इंसान ही समझ सकता है। कुछ लोगों को पढाई में इतनी रुची होती है, की वो आगे जाकर अध्यापन कार्य में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। कुछ व्यक्ति अध्यापक या फिर महाविद्यालय के प्रोफेसर बनना चाहते हैं, लेकिन प्रारंभ में लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है, कि कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता
1.स्नातक उत्त्तीर्ण |
2.परास्नातक 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण |
1.इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करे
एक कॉलेज प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको इंटर उत्तीर्ण करना होगा | जिस सब्जेक्ट में आप को रूचि हो आप को वही विषय का चुनाव करना होगा | यदि आप अपनी पसंद के सब्जेक्ट का चुनाव नहीं करेंगे, तो आप सही से पढ़ाई नहीं करेंगे और परीक्षा में कम अंक आएंगे, इसलिए आप को जो सब्जेक्ट पसंद हो आप वही सब्जेक्ट ले और अच्छे अंक प्राप्त करे, जिसका लाभ आपको बाद में मिलेगा
2.स्नातक उत्तीर्ण करे
इंटर की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बाद आपको स्नातक में प्रवेश लेना होगा | स्नातक में आप उन्हीं विषयों का चुनाव करे जो आपके इंटर में विषय हो, इससे आप को बेसिक विषय का ज्ञान पहले से ही होगा और भविष्य में आप अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे | स्नातक में अच्छे अंक प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करे और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करे |
यह भी पढ़ें : BAMS क्या है, कैसे करें यह कोर्स
3.परास्नातक उत्तीर्ण करे
स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आप को परास्नातक में प्रवेश लेना होगा | यहां पर आपको वही सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए, जो आपके स्नातक में हो जिससे अध्ययन करने में आसानी होगी | कॉलेज प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है, इसलिए आपको विषय का गहन अध्ययन करना होगा | विषय पर अच्छी पकड़ बनने के बाद ही आप परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाएंगे |
4.यूजीसी नेट परीक्षा
परास्नातक 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के बाद आपको यूजीसी नेट की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा | आप इसे तभी उत्तीर्ण कर पाएंगे जब आपको विषय का अच्छा ज्ञान होगा | यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती है | जिसका आप लाभ ले सकते है | बिना नेट परीक्षा उत्तीर्ण के आप किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर के रूप में नहीं पढ़ा सकते है |
5.M.Phil या P.hd करे
परास्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आपको कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए M.Phil या P.hd करना होगा | किसी विषय पर रिसर्च करने के लिए आप को P.hd करना होगा | यदि आप P.hd कर लेते है, तो आपके नाम के आगे डॉ. शब्द जुड़ जायेगा | आप उस विषय के विशेषज्ञ हो जायेंगे |
भारत में Lecturer और Professor को अच्छी Salary मिलती है। Lecturer Ki Salary या Assistant Professor Ki Salary कुछ पहलुओं पर निर्भर करती है जैसे- Location, संगठन के प्रकारों पर, उम्मीदवार के Experience आदि इसी आधार पर College Professor की Monthly Salary 40,000-90,000 के बीच हो सकती है तथा Assistant Professor Pay Scale 5,88,122 रूपये साल के बिच हो सकती है।
एक कॉलेज प्रोफेसर का वेतन 37,400 से 67,000 के बीच रहता है | असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर की सैलरी 15,600 से 39,100 के बीच होती है |
यहाँ पर हमनें आपको कॉलेज प्रोफेसर बनने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |