
हिमाचल : घुमारवीं-सरकाघाट नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की भिड़ंत में चालक की मौत
हिमाचल प्रदेश : मंडी जिले में घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर प्लासी पुल के पास से आ रही एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। हादसे में कार सवार अन्य पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल है।
ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था और कार घुमारवीं की तरफ से जा रही थी चश्मदीदों का कहना है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से चला आ रहा था। जिस कारण ये हादसा हुआ।
चालक का नाम प्रेम सिंह (60 वर्ष) निवासी खुड़ला बताया जा रहा है। चालक का पुत्र अभिषेक गंभीर रूप से घायल है। सुमित कुमार पुत्र तिलक राज(25 वर्षीय) को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया है। अन्य घायलों में 26 वर्षीय सुषमा देवी और उसका 5 वर्षीय बेटा प्रियंसु और 4 वर्षीय बेटी रूजल शामिल है।
सभी लोग खुड़ला के ही निवासी बताए जा रहे है । नायब तहसीलदार बाल कृष्ण ने मृतक सहित घायलों के परिजनों को 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की । स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान करी।
टक्कर की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग वहाँ पर इकट्ठा हो गए । कार इतनी बुरी तरह से पिचक चुकी थी कि बमुश्किल घायलों को लोगो द्वारा बाहर निकाला गया। उनको निकालने के बाद एक प्राइवेट कार के जरिये अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ प्रेम सिंह को मृत घोषित कर के अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
ट्रक चालक घटना के बाद से ही वह से भाग खड़ा हुआ। पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन जारी है ।
ये भी पढ़े :- संसद सत्र के दौरान दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात